उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, अभिभावकों और ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर किया हंगामा

नैनीताल न्यूज़- कोटाबाग के दूरस्थ अनुसूचित जाति बहुल ग्रामसभा धापला में कक्षा 6 से कक्षा 9 तक की कई छात्राओं ने एक शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। घटना का पता चलते ही अभिभावकों और ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। देर शाम तक मामले में किसी भी अभिभावक की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी गई थी।

 

 

जानकारी के अनुसार राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धापला में बुधवार को एक छात्रा के अभिभावक कई ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे और एक शिक्षक पर उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया। अभिभावक ने कहा कि उनकी बेटी ने मंगलवार शाम को उन्हें बताया कि स्कूल में तैनात एक शिक्षक उसे बैड टच करते हैं। शिक्षक पर आरोप लगाने के बाद कई और छात्राओं ने कहा कि उक्त शिक्षक उनको भी गलत तरीके से छूते हैं। बाद में ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य सहित खंड शिक्षा अधिकारी को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा- पंतनगर के बीच विद्युत लाइन पर पेड़ गिरने के चलते 6 घंटे रही लालकुआं, बिंदुखत्ता और हल्दूचौड़ क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप्प, भीषण गर्मी में मचा हाहाकार

 

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए कालाढूंगी पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। कुछ देर बाद खंड शिक्षा अधिकारी सत्य नारायण भी स्कूल पहुंच गए। ग्रामीणों ने उनसे उक्त शिक्षक पर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत कराते हुए तहरीर देने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुःखद) उत्तराखंड का लाल देश की रक्षा के खातिर हुआ बलिदान, परिजनों में मचा कोहराम

 

 

इधर थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस को धापला गांव में भेज दिया गया था। देर शाम तक किसी भी अभिभावक की तरफ से तहरीर नहीं मिली थी, तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य आंदोलनकारियों ने सरकारी नौकरियों में 10% क्षैतिज आरक्षण दिए जाने पर किया खुशी का इजहार

 

मामला छेड़छाड़ का नहीं है। अध्यापक ने छात्राओं को होम वर्क नहीं करने पर डांट लगाई गई थी, फिर भी किसी अभिभावक ने यदि लिखित शिकायत की तो उसके अनुसार जांच कर दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– पुष्कर लाल टम्टा, मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल।