नैनीताल – यहाँ बेटा था सरकारी नौकरी में, लेते रहे वृद्धावस्था पेंशन का लाभ, अब होगी वसूली, पढ़े पूरी खबर।
भीमताल न्यूज़- समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित वृद्धावस्था पेंशन का व्रत तरीके से लाभ लेने पर एक लाभार्थी से विभाग 1.7 लाख की वसूली करेगा इसके लिए विभाग की ओर से लाभार्थी को वसूली का नोटिस भेजा गया है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि जिले के एकला भर्ती 2015 से गलत तरीके से वृद्धावस्था पेंशन लेने की शिकायत सूचना के अधिकार से हुई थी विभागीय जांच कराने पर इसकी पुष्टि हुई। बताया गया कि लाभार्थी वर्ष 2009-10 से वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जा रहा था। वर्ष 2015 में लाभार्थी का बेटा सरकारी पद पर सेवारत हो गया।
उन्होंने बताया कि नियम के तहत लाभार्थी के किसी भी परिजन के सरकारी पद पर सेवारत होते ही पेंशन का लाभ मिलना बंद हो जाता है लेकिन लाभार्थी की ओर से विभाग को सूचना नहीं दी गई। लाभार्थी की ओर से पेंशन का लाभ लिया जा रहा था जो गलत है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी से वर्ष 2015 से अब तक की पेंशन राशि के तहत 1.7 लाख रुपये की वसूली की जाएगी। लाभार्थी को इस संबंध में नोटिस दे दिया है।