उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ जिम कॉर्बेट पार्क में बह गई पर्यटकों की जीप, देखे वीडियो

रामनगर न्यूज़– जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का डरा देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पर्यटकों की जीप को तेज बहाव में बहते हुए देखा जा सकता है।

भारी बारिश के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं। उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास मौजूद ढेला नदी भी पूरे उफान के साथ बह रही थी। कई स्थानीय लोग और पर्यटक किनारे खड़े होकर पानी के कम होने का इंतजार कर रहे थे लेकिन पर्यटकों को लेकर गई एक जिप्सी चालक ने उफनती नदी में जिप्सी उतार दी।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ किरायदारों का सत्यापन नही करने पर आठ मकान मालिकों का पुलिस ने किया चालान

बताया जा रहा है कि जिप्सी चालक रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले भण्डारपानी क्षेत्र में पर्यटकों को घूमा कर वापस पर्यटकों को छोड़ने ढेला स्थित एक रिसॉर्ट में जा रहा था। जिप्सी चालक ने नदी के बहाव कम होने का इंतजार करने की जगह जिप्सी लेकर नदी पार करने लगा। कुछ ही दूर जाते ही जिप्सी तेज बहाव की चपेट में आ गई और बहने लगी।

 

जिस वक्त जिप्सी तेज बहाव की चपेट में आई, उस वक्त पांच पर्यटक सवार थे, जिसमें दो महिला दो पुरुष और एक बच्चा शामिल था। जैसे ही जिप्सी का संतुलन बिगड़ा, सभी को जान बचाने की चिंता सताने लगी। नदी के किनारे स्थानीय लोग और अन्य पर्यटकों ने किसी तरह जिप्सी में सवार लोगों का रेक्स्यू किया और सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ 24 घंटे में बदल गया आदेश, उपनल के माध्यम से तैनात कर्मियो को लगा झटका, देखिए आदेश।

 

 

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पर्यटकों के बाहर निकाले जाने के कुछ ही देर बाद जिप्सी नदी में समा गई। इसके बाद प्रशासन ने ट्रैक्टर की मदद से पर्यटकों और जिप्सियों को निकालने का काम शुरू किया। एक पर्यटक ने बताया कि हमने लड़कियों और महिलाओं के शॉल और दुपट्टे को बांधकर अन्य लोगों का रेक्स्यू किया और उनकी जान बचाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अब नहीं खुलेगा ठेका...ओपन बार चलाने पर छिड़ा था विवाद, स्थायी रूप से निलंबित करने के आदेश जारी

 

एक स्थानीय ने दावा किया है कि इसमें गलती ड्राइवर की थी, उसने नदी का बिना जलस्तर नापे ही गाड़ी लेकर नदी में उतर गया था। हमें सूचना मिली तो हम मौके पर पहुंचे और फंसे लोगों को बाहर निकाला। बता दें कि 8 जुलाई 2022 में ढेला नदी में इसी जगह पर पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई थी,जिस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि, एक युवती को सकुशल बचा लिया गया था।