उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल: छवि बोरा ने दिखाया चुनावी दम, भाजपा समर्थित प्रत्याशी पर भारी बढ़त

हल्द्वानी/नैनीताल- नैनीताल जनपद की सबसे चर्चित और हॉट मानी जा रही रामड़ीआन सिंह जिला पंचायत सीट पर चुनावी मुकाबला अब बेहद रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है। यहां छवि कांडपाल बोरा ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी बेला तोलिया पर जबरदस्त बढ़त बना ली है। ताजा मतगणना रुझानों के अनुसार, छवि कांडपाल बोरा 1770 वोटों से आगे चल रही हैं और उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) जनपद की सीमाओं पर तत्काल प्रभाव से धारा 144 हुई लागू और भी कई निर्देश हुए जारी

 

 

चुनाव मैदान में कदम रखते ही छवि कांडपाल बोरा ने जनता के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। शुरुआती रुझानों से ही उन्होंने बढ़त बना ली थी, जिसे वे लगातार बनाए हुए हैं। उनकी सक्रियता, जनसंपर्क और जनसमस्याओं को लेकर उठाए गए मुद्दों ने उन्हें मतदाताओं का भरोसा दिलाया।

 

रामड़ीआन सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी बेला तोलिया ने भी पूरी ताकत झोंकी थी, लेकिन छवि कांडपाल बोरा की लोकप्रियता और मजबूत जमीनी पकड़ के आगे वह पिछड़ती नज़र आ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- मतपत्र छापने में सरकारी प्रेस ने खड़े किए हाथ, 300 पदों के सापेक्ष महज 11 कर्मचारी ही हैं तैनात

 

 

इस बीच, नैनीताल जिले के अन्य विकासखंडों में भी ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य पदों के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। कहीं बेहद कांटे की टक्कर देखी जा रही है, तो कुछ स्थानों पर उम्मीदवारों ने एकतरफा बढ़त बनाकर जीत के संकेत दे दिए हैं। मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है और अधिकारी मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) RTE के तहत निजी स्कूलों में एडमिशन इस तारीख से शुरू, पढ़े पूरी खबर...

 

 

इस चुनावी माहौल में रामड़ीआन सिंह सीट की चर्चा पूरे जिले में छाई हुई है, और यदि रुझान अंतिम परिणामों में बदलते हैं, तो यह छवि कांडपाल बोरा की एक ऐतिहासिक जीत साबित होगी।