उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

नैनीताल – यहाँ पर्वतीय क्षेत्रों में PWD व वन विभाग के द्वारा अतिक्रमण पर नोटिस देने से लोगो मे डर का माहौल, दावा – दस्तावेज होने पर भी हो रही कार्यवाही

यहाँ पर्वतीय क्षेत्र में अतिक्रमण और नोटिस को लेकर लोगों में डर का माहौल व्याप्त है। सोमवार को भीमताल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने लोगों से जमीन संबंधी दस्तावेजों की कापी जमा करवाई। वही दान सिंह भंडारी का कहना है कि 200 ऐसे लोग सामने आए हैं, जिनके पास भूमि संबंधी सभी कागज होने के बावजूद भी पीडब्ल्यूडी व वन विभाग ने नोटिस भेज दिए। वही इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) 30 नवंबर तक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त न बनाने वाले अफसरों पर होगी सख्त कार्यवाही, सीएम धामी के निर्देश

सोमवार को मुकुल विहार में आयोजित बैठक में अतिक्रमण की जद में आ रहे पर्वतीय क्षेत्र के दुकानदार व निवासी पहुंचे थे। जहाँ धानाचूली, पहाड़पानी, पतलोट, खनस्यू, सलड़ी, गलनी आदि क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने नोटिस के अलावा भूमि संबंधी दस्तावेज भी दिखाए। जिसके बाद पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी ने कहा कि राज्य सरकार ने न्यायालय में ठोस पैरवी नहीं की।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं- ताबड़तोड़ सड़क हादसों से दहला लालकुआं, फिर एक ही स्थान पर हुई दुर्घटना में बाइक सवार ट्रक से टकराकर हुआ गंभीर रूप से घायल

इस वजह से वर्षों से छोटे-छोटे रोजगार के जरिए अपने परिवार पाल रहे लोगों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। सरकारी विभाग सीधा ध्वस्तीकरण के नोटिस चस्पा कर डर का माहौल पैदा कर रहे हैं। बड़ी आबादी को राहत दिलाने के लिए वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Cyber Attack: उत्तराखंड में साइबर हमले के बाद बंद पड़ी प्रमुख विभागों की वेबसाइट की गई सुचारू, चारधाम पंजीकरण साइट भी खोली गई

इस दौरान दीवान सिंह मटियाली, हितेश सुयाल, विनोद बड़सिलिया, पान सिंह बिष्ट, प्रताप बर्गली, दया किशन, मदन परगांई, लक्ष्मण नेगी, पान सिंह बिष्ट व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।