उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 750 लोगों का सत्यापन, 93 पर चालान

रामनगर (नैनीताल)- जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए चलाए जा रहे वृहद सत्यापन अभियान के तहत शनिवार को रामनगर क्षेत्र में घर-घर जाकर पुलिस ने किराएदारों, मजदूरों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया। इस दौरान कुल 750 लोगों का सत्यापन किया गया।

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। उनके आदेशानुसार सत्यापन नियमों का उल्लंघन करने वालों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार- यहाँ युवती और किशोरी स्नान करते समय नयार नदी में बहीं, दोनों की हुई मौत।

 

 

शनिवार को पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र आर्या के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, सीएफओ श्री गौरव किरार तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर श्री अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने खताडी क्षेत्र, गुलरघट्टी, पूछड़ी, कार्बेट, कलोनी, कालूसिद्ध, भरतपुरी और पम्पापुरी में सत्यापन अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- SSP नैनीताल ने आपदा के दौरान प्रभावी राहत और बचाव कार्य हेतु इन क्षेत्रों में किया मॉक ड्रिल का आयोजन

 

 

इस अभियान में कई लोग आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। ऐसे 93 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 81/83 के तहत कार्यवाही करते हुए चालानी कार्रवाई की गई और उनसे कुल ₹23,500 संयोजन शुल्क वसूला गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) आईपीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, देखें लिस्ट

 

 

पुलिस ने मकान मालिकों, व्यवसायियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे किराएदारों और मजदूरों का समय पर सत्यापन कर पुलिस का सहयोग करें, ताकि जनपद में शांति और सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत बनाई जा सके।

 

 

— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस