नैनीताल पुलिस का जुआ-सट्टे पर शिकंजा, एक अभियुक्त गिरफ्तार – नगदी और सट्टा सामग्री बरामद


हल्द्वानी न्यूज़- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में सट्टा एवं जुआ की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चैकिंग व शांति व्यवस्था के दौरान बुध बाजार, बनभूलपुरा में छापेमारी की।
इस दौरान टीम ने असगर अली पुत्र सज्जाद अली (उम्र 52 वर्ष), निवासी बुध बाजार थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल को सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता एवं नगदी ₹2230 के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मु0अ0सं0 215/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस का कहना है कि जुआ और सट्टा गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1. का0 सुनील कुमार
2. का0 मेहबूब अली
3. का0 दिलशाद अहमद

