एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को नैनीताल पुलिस ने दी भावभीनी विदाई, शानदार नेतृत्व के लिए जताया आभार
कुशल नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन का प्रतीक रहा कार्यकाल — 1130 तस्कर गिरफ्तार, 23 करोड़ का अवैध नशा बरामद, बनभूलपुरा हिंसा के 100 दंगाई जेल भेजे

हल्द्वानी न्यूज– नैनीताल पुलिस द्वारा मंगलवार को पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा को भावभीनी विदाई दी गई। बीती रात गृह विभाग द्वारा उन्हें एसएसपी नैनीताल के पद से कार्यमुक्त कर पुलिस अधीक्षक सतर्कता मुख्यालय, देहरादून के पद पर स्थानांतरित किया गया है। विदाई समारोह में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने उनके सरल स्वभाव, कुशल नेतृत्व और उत्कृष्ट कार्यशैली के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
नैनीताल पुलिस को दिलाई कई उपलब्धियां
अपने कार्यकाल के दौरान एसएसपी मीणा ने जनपद में कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और जनसंवाद के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में नैनीताल पुलिस ने 1130 तस्करों को गिरफ्तार कर लगभग 23 करोड़ के अवैध नशे (शराब, स्मैक, चरस, गांजा, इंजेक्शन) को बरामद किया।
गोलपार ब्लाइंड स्कूल में दृष्टिबाधित बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी नैब संचालक को गिरफ्तार किया।
ज्योलीकोट के होटल में चल रहे अवैध कसीनो का खुलासा किया।
बनभूलपुरा हिंसा प्रकरण में प्रभावी कानून व्यवस्था कायम करते हुए 100 दंगाइयों को जेल भेजा।
लोकसभा चुनाव 2024 और नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराया।
राष्ट्रीय खेलों और केंद्रीय गृह मंत्री व उपराष्ट्रपति के भ्रमण के दौरान त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।
अपराध नियंत्रण और नवाचार में अग्रणी भूमिका
एसएसपी मीणा के निर्देशन में
नकली नोट और नकली सोना गिरोहों का भंडाफोड़ किया गया।
यूट्यूबर सौरभ जोशी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को 12 घंटे में गिरफ्तार किया गया।
ऑपरेशन रोमियो के तहत अराजक तत्वों पर लगाम लगाई गई।
पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य व मानसिक सशक्तिकरण हेतु मेडिकल कैंप और मेंटल हेल्थ सेमिनार आयोजित किए गए।
हल्द्वानी में आधुनिक कमांड एंड कंट्रोल रूम की स्थापना कर सीसीटीवी मॉनिटरिंग से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया।
कहा – “रैंक नहीं, सोच और जज़्बा बनाता है पुलिसवाले का कैरेक्टर”
विदाई समारोह में एसएसपी मीणा ने कहा –
> “एक पुलिस अधिकारी का कैरेक्टर उसकी रैंक से नहीं बल्कि उसकी सोच और जज्बे से बनता है। जिस पद पर हैं, वहां पूर्ण मनोयोग और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करें। नशे के खिलाफ अभियान जारी रखें और देवभूमि को ड्रग फ्री बनाने में योगदान दें।”
उन्होंने जनपद की सम्मानित जनता, मीडिया और पूरी पुलिस टीम के प्रति आभार जताया।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र को भी दी गई विदाई
इस मौके पर एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र को भी नैनीताल पुलिस परिवार ने विदाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ दीपशिखा अग्रवाल, सीओ नितिन लोहनी, सीओ सुमित पांडे, सीओ अमित कुमार, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह व राजकुमार बिष्ट सहित सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी और पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
— मीडिया सैल, नैनीताल पुलिस






