उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- मतगणना को लेकर अलर्ट मोड में नैनीताल पुलिस, स्ट्रॉन्ग रूमों की कड़ी निगरानी जारी

नैनीताल न्यूज़– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न होने के बाद अब मतगणना को निष्पक्ष, सुरक्षित और व्यवधान रहित तरीके से संपन्न कराने को लेकर नैनीताल पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ निर्माणाधीन बिल्डिंग के आठवें फ्लोर से गिरकर नामी बिल्डर की मौत, सुसाइड नोट ने खोला सच, पुलिस जांच में जुटी

 

 

सभी स्ट्रॉन्ग रूमों पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एसपी सिटी प्रकाश चंद सहित सभी राजपत्रित अधिकारी स्ट्रॉन्ग रूमों की सतत निगरानी कर रहे हैं और समय-समय पर सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

 

 

मतगणना स्थलों पर बम निरोधक दस्ते द्वारा एंटी-सबोटाज चेकिंग नियमित रूप से की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की संदेहजनक वस्तु या गतिविधि को समय रहते पकड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 04 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

 

 

पुलिस बल को साफ निर्देश दिए गए हैं कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवधान रहित होनी चाहिए। इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

 

📢 जनता से नैनीताल पुलिस की अपील:

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- पर्वतीय जिलों में आज हल्की बारिश के आसार, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। 📞 112 या नजदीकी थाना/चौकी से संपर्क करें।

 

 

नैनीताल पुलिस जनता की सुरक्षा एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया की गरिमा बनाए रखने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है।