कैंची धाम में आतंकी हमले जैसी स्थिति पर नैनीताल पुलिस की मॉक ड्रिल, 2 आतंकवादी ढेर—3 गिरफ्तार

नैनीताल न्यूज- विश्वप्रसिद्ध श्री कैंची धाम मंदिर में संभावित आतंकी हमले और बम विस्फोट जैसी गंभीर स्थिति से निपटने के उद्देश्य से नैनीताल पुलिस ने गुरुवार को एक बड़े स्तर की मॉक ड्रिल का आयोजन किया। यह अभ्यास SSP नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देशन और SP नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा की अगुवाई में किया गया।
ड्रिल की थीम बम विस्फोट की स्थिति में पुलिस की जवाबी कार्रवाई, राहत और बचाव कार्य पर आधारित थी। परिकल्पना के अनुसार मंदिर परिसर में तीन आतंकी विस्फोट हुए, जिसके बाद कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल हाई अलर्ट जारी कर दिया।
इलाका सील, सुरक्षा बलों ने की घेराबंदी
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी भवाली दीपशिखा अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर कमान संभाली। इसके बाद पूरे कैंची धाम क्षेत्र को सील कर सशस्त्र पुलिस बलों ने घेराबंदी कर ली।
आतंकवाद निरोधक दस्ते की त्वरित कार्रवाई
मौके पर पहुंची एंटी टेररिस्ट टीम (ATS) ने फायरिंग की जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि तीन आतंकवादियों को जिंदा पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार आतंकियों को पूछताछ के लिए थाने भेजा गया।
एक नागरिक की मौत, तीन घायल
ड्रिल के परिदृश्य के अनुसार बम विस्फोट में एक नागरिक की मृत्यु तथा तीन लोग घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु प्रेषित किया गया।
इसी दौरान मोबाइल फोरेंसिक यूनिट ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।
कई विभागों ने लिया हिस्सा
इस बड़े स्तर की मॉक ड्रिल में
पुलिस
पीएसी
एसडीआरएफ
आतंकवाद निरोधक दस्ता
बीडीएस
डॉग स्क्वाड
फॉरेंसिक मोबाइल यूनिट
मेडिकल टीम
मंदिर प्रशासन
स्थानीय प्रशासन
सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी सहभागिता की।
यह पूरा अभियान SP नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्रा के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी भवाली दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मीडिया सेल, जनपद नैनीताल






