उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहां अज्ञात महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने रेस्क्यू कर खाई से निकाला शव, नहीं हुई शिनाख्त

हल्द्वानी-भीमताल मोटर मार्ग में बोहराकून के पास रविवार की शाम चार बजे एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध हालात में खाई में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को रेस्क्यू कर निकाला।

शव के सड़ी गली हालत में होने से शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। भीमताल पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि खाई में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा गया है। सीओ ने बताया कि शव एक सप्ताह पुराना लग रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ईद की मुबारकबाद देने गए थे, घर पर नोटिस लेकर पहुंची सीबीआई।

इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि शव जिस जगह खाई में पड़ा मिला उस मार्ग पर लगातार वाहन चलते हैं। ऐसे में महिला का शव कैसे वहा आया होगा। इसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस दौरान थानाध्यक्ष जगदीप सिंह नेगी, एसआई गगनदीप सिंह, सिमरन कौर, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बेरहम मां) यहां बेटे के ऊपर बैठकर मुक्कों से पीटा, मासूम चीखा तो दांतों से काटा और जमीन पर पटका, फिर दबाया गला, वीडियो देख कांप गई लोगों की रूह