उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ अनियंत्रित बस ने पांच बाइकों को कुचला, दो की मौत, दो घायल

रामनगर न्यूज़– धनगढ़ी नाले के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित बस (UK 04 PA 0422) ने नाले के किनारे खड़ी पांच बाइकों को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुःखद) यहाँ सड़क हादसे में पिता और पुत्री की दर्दनाक मौत, वही पत्नी गंभीर।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान विरेन्द्र शर्मा (42) पुत्र स्व. [नाम] निवासी मनिला बिहार चोरपानी, रामनगर और सुरेन्द्र सिंह पंवार (53) पुत्र स्व. [नाम] निवासी गंगोत्री बिहार, कानिया के रूप में हुई है। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(दुःखद) टिहरी जिले में हो गया बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

 

 

वहीं, हादसे में ललित पाण्डे पुत्र बालादत्त पाण्डे निवासी दुर्गापुरी, विजय टेंट हाउस के पास, रामनगर और सत्यप्रकाश निवासी जसपुर, ऊधमसिंह नगर घायल हो गए। दोनों का उपचार रामनगर अस्पताल में चल रहा है।

 

 

बस ने जिन बाइकों को टक्कर मारी, उनके नंबर हैं—UK 04K 1846, HP 24C 1860, UK 18H 9373, UK 04T 1590 और UK 04T 7031।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने किया 15 मार्च को इन कार्यालय में अवकाश घोषित, इन विद्यालयों में नहीं होगा अवकाश, देखे आदेश

 

 

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बस को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल जारी है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।