उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

नैनीताल के पंत पार्क में युवकों के बीच चले लात घुसे, हुआ वीडियो वायरल, पुलिस ने सभी को नियमों के दायरे में रहने की दी हिदायत…

नैनीताल न्यूज़- नैनीताल के पंत पार्क में कुछ स्थानीय युवाओ के बीच जमकर चले लात- घुसे। नैनीताल पुलिस ने मुनादी कर सभी को नियमों के दायरे में रहने की हिदायत। नैनीताल के मल्लीताल के पंत पार्क में फड़ व खोखे लगाकर कुछ लोग अपनी आजीविका चलाते हैं। जिनकी संख्या लगभग 300 है इनमें से लगभग 121 पुराने फड़ व्यवसायियों को नियमित करते हुए नगर पालिका नैनीताल द्वारा लाइसेंस दिए गए हैं। जिसमें उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा एक जनहित याचिका को निस्तारित करते हुए पंत पार्क से गुरुद्वारे तक एक साइट में कुल 121 फड़ हर शाम 3 घंटे नियमानुसार लगाने की अनुमति दे दी थी। उच्च न्यायालय द्वारा नगर पालिका से इन फड़ व्यवसायियों को कहीं दूसरी जगह वेंडर जोन बनाकर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन फड़ खोखो में अच्छी दुकानदारी के चलते यहां नियमों का उल्लंघन होते रहा।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

आए दिन नैनीताल का पंत पार्क लड़ाई- झगड़ा, मारपीट, गाली-गलौज और लाठी-डंडों की भेंट चढ़ने लगा। यहां आए दिन कोई ना कोई आपस में लड़ाई झगड़ा करते रहता है। हर रोज माहौल तनावपूर्ण होता देख मल्लीताल के कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने सख्त रुख अपनाते हुए पंत पार्क क्षेत्र में मुनादी करा दी की लड़ाई झगड़ा करने वाले सभी लोगों को चेतावनी दी जाती है की अगर वह और ऐसी अराजकता करते हैं तो उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।