उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइम

हल्द्वानी में नन्द-भाभी विवाद ने लिया खौफनाक रूप, भाभी ने अपनी नंद के पेट में घोंपा चाकू, गंभीर घायल

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते नन्द-भाभी के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मामूली तकरार इतनी बढ़ गई कि भाभी ने नन्द के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को पहले सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल पीड़िता एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

 

 

जानकारी के मुताबिक, घटना हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के मंडी चौकी अंतर्गत हाथीखाल किशनपुर सकुलिया गांव की है। बताया जा रहा है कि रिश्ते में नन्द-भाभी के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था। परिजनों का कहना है कि मोटी-पतली कहने को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। शुक्रवार देर शाम एक बार फिर विवाद बढ़ा और भाभी ने गुस्से में आकर नन्द के पेट में चाकू घोंप दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को यहां से किया गिरफ्तार, खुद को बता रहा था- हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी

 

 

घटना में घायल पुष्पा देवी के हाथ में भी चोट आई है। खून से लथपथ हालत में घायल महिला को परिजन तत्काल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ले गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  काठगोदाम पुलिस ने 124 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 

 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाभी को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, पीड़ित महिला के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।