उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव:..66 हजार पदों के लिए आज से नामांकन शुरू, हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों में होगी प्रक्रिया

उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू होने जा रही है। सभी जिलों में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य निर्वाचन आयोग पंचायतों के 66,418 पदों के लिए दो चरणों में चुनाव कराने जा रहा है।

 

दोनों चरणों के लिए नामांकन दो से पांच जुलाई को सुबह आठ से शाम चार बजे के बीच होगा। इसके बाद सात से नौ जुलाई के बीच सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 10 व 11 जुलाई को सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का समय मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ गाड़ी सावधानी से चलाने की नसीहत देने पर अस्पताल में रेस्टोरेंट मालिक को पीटा

 

 

प्रदेश में 89 विकासखंडों में 55,587 ग्राम पंचायत सदस्य, 7,499 ग्राम प्रधान, 2,974 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 358 जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए यह चुनाव होगा। नामांकन की प्रक्रिया संयुक्त संपन्न होने के बाद दोनों चरणों की प्रतीक चिह्न आवंटन प्रक्रिया अलग-अलग होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में इस बार नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, नैनीताल हाईकोर्ट ने निस्तारित की जनहित याचिका

 

 

 

पहले चरण के चुनाव के लिए प्रतीक चिह्न 14 जुलाई को और दूसरे चरण के लिए 18 जुलाई को आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद पहले चरण का चुनाव 24 जुलाई, दूसरे चरण का 28 जुलाई को होगा, जिसका परिणाम 31 जुलाई को आएगा। 30 जून तक 6,853 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अब 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों के आधार कार्ड से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, इन्हें मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा