उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

6 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी लालकुआं रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं विस्तारीकरण कार्य का करेंगे शिलान्यास, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट भी होंगे शामिल

लालकुआँ न्यूज़– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लालकुआँ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर लगभग 23.81 करोड़ की अनुमानित लागत से आधुनिक सुख सुविधाओं का विस्तार एवं उन्नयन के कार्य का नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करेंगे ओर साथ ही इस योजना में शामिल 508 रेलवे स्टेशनो के शिलान्यास कार्यक्रम की भी वह आधारशिला रखेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन स्वच्छ भारत अभियान के बाद एक बड़ी अमृत भारत योजना के तहत देशभर के चुनिंदा रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण होना है, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के आधीन उत्तराखंड के काठगोदाम, लालकुआं, किच्छा, काशीपुर, रामनगर, टनकपुर, रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाना है। जिसकी शुरुआत 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल रूप से प्रतिभाग करने से होगी। इस दौरान लालकुआं रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट लालकुआं रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री के शिलान्यास समारोह में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। जिसके लिए रेलवे ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) प्रदेश में बदलेगा अचानक मौसम का मिजाज, होगी बारिश

लालकुआं रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित होंगे यह कार्य

लालकुआँ रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग परिसर में सुधार करते हुए सड़क के किनारे कम ऊँचाई की दीवार एवं फैंसिंग लगाई जाएगी। सर्कुलेटिंग परिसर में सड़क के पास खाली स्थान में आधुनिक पार्किंग बनाई जाएगी। पोर्टिको एवं सड़क के बीच हरित पट्टी को विकसित कर भूदृश्य का कार्य तथा प्रवेश-निकास द्वार की संरचना का विकास किया जायेगा।


द्वितीय चरण में पार्किंग क्षेत्र के निकट 6 मीटर के पैदल उपरिगामी पुल को मास्टर प्लान में चिन्हित किया गया हैं। प्लेटफार्म क्षेत्र में ग्रेनाईड फर्श के साथ-साथ स्टेशन के मुखौटे में सुधार किया जायेगा। सर्कुलेटिंग परिसर की तरफ से रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय को रास्ता प्रदान किया जायेगा। बुकिंग हाल में आंतरिक साज-सज्जा में सुधार कर अतिरिक्त नयी स्टेनलेस स्टील बैंचे लगाकर सुधार करते हुए हाल व प्रतीक्षालय में फाॅल सीलिंग लगायी जायेगी। प्लेटफार्म संख्या 4 को उँचा उठाकर 6 मीटर चौड़ा पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण किया जायेगा। प्लेटफार्म पर पैदल उपरिगामी पुल से यात्री छाजन तक कवर्ड पाथवे का प्रावधान किया जायेगा। यात्री छाजन की एसी शीट को बदलकर एल्युमिनियम शीट लगायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ शादी की खुशियां मातम में बदली, आग से जलकर घर हुआ राख, दुल्हन बिना लौटी बारात


फसाड प्रकाश व्यवस्था में सुधार करते हुए स्टेशन परिसर में एलईडी. फिटिंग्स से युक्त स्ट्रीट लाईट पोल, एलईडी साईनेज के साथ-साथ स्टेशन नाम बोर्ड लगाया जायेगा। प्रकाश व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए फ्लड लाइटें इत्यादि का प्रावधान कर मिनी मास्ट लाईट लगायी जायेगी। स्टेशन भवन की छत पर सौर ऊर्जा पैनल लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल - यहाँ हाईकोर्ट हुआ सख्त, बिना अनुमति संचालित फूड वेनो पर प्रशासन को दिए कार्यवाही करने के निर्देश।


यात्री सुविधाओं में सुधार के निमित्त प्रवेश द्वार पर 5-लाईन का ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, प्रतीक्षालय कक्षों के लिए 43 इंच एलईडी टेलीविजन, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, पीआरएस-यूटीएस हाल के लिए 65 इंच एलईडी डिजिटल साईनेज बोर्ड तथा प्लेटफाॅर्म संख्या 1, 2, 3, 4 व 5 के लिए सिंगिल लाईन ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, कोच डिस्प्ले गाईडेंस सिस्टम एवं जी.पी.एस. घड़ियाँ लगायी जायेंगीे। प्लेटफार्म संख्या 1 एवं पैदल उपरिगामी पुल पर एट ए ग्लांस बोर्ड लगाया जायेगा। पीआरएस-यूटीएस
के लिए यूनिवर्सल फेयर रिपीटर और नाम डिस्प्ले बोर्ड, पीआरएस काउन्टर के लिए कम्युनिकेशन सिस्टम, प्लेटफाॅर्म और प्रवेश द्वार क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। यात्रियों को ट्रेनो की आगमन प्रस्थान की जानकारी देने के लिए उद्घोषणा प्रणाली के निमित्त प्लेटफार्म व प्रतीक्षालय कक्षो में स्पीकरों की व्यवस्था की जायेगी।