उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड में 28-29 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में भूस्खलन और जलस्तर बढ़ने की चेतावनी

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 28 और 29 जुलाई को राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वालों को।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एक बार फिर दस्तक दे रहा कोरोना यहां एक रोगी की हुई मौत, स्वास्थ्य विभाग की लोगों से सतर्क रहने की अपील

 

 

28 जुलाई को ये जिले रहेंगे प्रभावित:
देहरादून, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, चम्पावत, और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में भूस्खलन, सड़कों के अवरुद्ध होने, और नदियों-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी भारी बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Exclusive: वैज्ञानिकों की नई खोज, उत्तराखंड में भंगजीरा के बीज के तेल से बन रहे है ओमेगा कैप्सूल

 

 

29 जुलाई को भी नहीं मिलेगा राहत:
राज्य के अधिकांश जिलों में तेज से बहुत तेज बारिश, आकाशीय बिजली और गरज-चमक के साथ मौसम खराब बना रहेगा। खासकर पिथौरागढ़ और बागेश्वर में दोबारा भारी वर्षा की संभावना है।

 

 

प्रशासन ने दी चेतावनी:
मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें, खासकर पहाड़ी और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में। स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- छात्रवृत्ति घोटाले पर सीएम धामी सख्त: SIT जांच के निर्देश, 92 संस्थाएं शक के घेरे में

 

निवासियों से आग्रह:
लोगों से अनुरोध है कि वे मौसम की ताज़ा जानकारी पर नजर रखें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।