उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- वीकेंड पर शनिवार और रविवार को यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलें

हल्द्वानी न्यूज़- वीकेंड को लेकर पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। पहाड़ की ओर जाने और आने वाले वाहनों का आज और कल शहर के भीतर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने सभी पर्यटकों, आम जनमानस और वाहन चालकों से शहर हल्द्वानी के यातायात, डायवर्जन प्लान के अनुसार ही यात्रा करने की अपील की है।

वहीं शनिवार और रविवार को यात्रा रूट में यातायात का दबाव अधिक होने पर भारी वाहनों का प्रवेश दिन में 12 बजे से रात्रि नौ बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ आधी रात को मेले में दो युवकों के बीच हुए मामूली विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, बीच बचाव में आए युवक की तलवार से गला रेतकर हत्या

यह रहेगा यातायात प्लान:

बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुए नरीमन तिराहा से जाएंगे।

रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास, गौला बाईपास, नरीमन तिराहे से जाएंगे। शेष वाहन टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम तिराहा से शहर हल्द्वानी आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(दुःखद) यहाँ साईकिल से जा रहे छात्र को स्कूल की बस ने कुचला, हुई मौत, दीपावली पर घर में कोहराम

कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊंचापुल, लालडांठ तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नरीमन तिराहा से जाएंगे।

कालाढूंगी रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन मुखानी चौक, जेल रोड तिराहे से कैंसर हॉस्पिटल होकर डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल से रामपुर रोड जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक सुमित हृदयेश जोशीमठ के दो दिवसीय दौरे पर रवाना, हर विषम परिस्थितियों में हम जोशीमठवासियो के साथ- सुमित हृदयेश

शहर हल्द्वानी से रामपुर रोड में जाने वाले वाहन सिंधी चौक से गांधी इंटर कॉलेज, होंडा शोरूम होते हुए टीपी नगर से जाएंगे।

पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन नरीमन तिराहा से गौला बाईपास और कॉल टैक्स, हाईडिल तिराहा से डाइवर्ट होकर पनचक्की से जाएंगे।