उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ SSP के निर्देश पर पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, 13 मकान मालिकों पर कार्यवाही, एक लाख 30 हजार का जुर्माना वसूला

SSP NAINITAL के निर्देश पर चला ‘सत्यापन का डंडा, 287 का किया सत्यापन 73 का चालान

 

13 मकान मालिकों पर कार्यवाही, एक लाख 30 हज़ार का जुर्माना

 

सत्यापन के दौरान बिजली चोरी और अवैध किरायेदारों पर भी कसा शिकंजा

 

अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश जनपद में लगातार ऑपरेशन सेनीटाइज अभियान चलाकर सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।

 

आज वनभूलपुरा क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाये जाने के निर्देश पर एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद के पर्यवेक्षण में सीओ सिटी श्री नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं श्रीमति दीपशिखा, प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश यादव, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी, मुखानी श्री विजय मेहता, काठगोदाम श्री दीपक बिष्ट मय पुलिस टीम, IRB एवं CAPF बल की संयुक्त कार्यवाही में पानी की टंकी, रहमत का बगीचा, जवाहर नगर रोड, शनि बाजार रोड, लाइन नंबर 18 से इंदिरा नगर ठोकर तक व्यापक चेकिंग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अब अपने ही घर में सुरक्षित नहीं बेटियां, चाचा ने 9 साल की मासूम भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी की तलाश जारी

 

 

287 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।
73 मकान मालिकों/ठेकेदारों पर कार्रवाई।

 

जिसमें 13 मकान मालिकों पर 10-10 हजार के कोर्ट चालान कुल- 1,30,000 रुपये

 

60 लोगों पर 81 पुलिस एक्ट में कार्यवाही कर 24,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

 

सत्यापन अभियान के दौरान दो मामले सामने आए

 

बिजली कनेक्शन का दुरुपयोग सत्यापन के दौरान यह तथ्य सामने आया कि रियाजुल हसन पुत्र मोहम्मद हसन निवासी 30 फुटा रोड, मलिक का बगीचा द्वारा अपने घर से तीन अलग-अलग आवासों में अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जा रहे थे, जबकि इनका विद्युत कनेक्शन पूर्व में अनियमितताओं के कारण काटा गया था।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

 

इसी प्रकार परवेज पुत्र महबूब आलम निवासी 30 फुटा रोड, मलिक का बगीचा द्वारा अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन से स्टार फर्नीचर नामक दुकान को बिजली दी जा रही थी।

 

विद्युत विभाग के जेई को मौके पर बुलाकर दोनों व्यक्तियों के विद्युत संयोजन काटे गए तथा विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

 

दूसरा मामला- बिना सत्यापन के रह रहे किरायेदार
सत्यापन के दौरान एक मकान में बाहर से ताला लगा पाया गया। जांच करने पर मकान के भीतर जाहिद अली पुत्र जाकिर अली निवासी टांडा बादली, जनपद रामपुर, उत्तर प्रदेश एवं उसका पुत्र मोहम्मद अली जो मकान मालिक इकबाल पुत्र अकील निवासी इंदिरा नगर के किरायेदार थे, बिना सत्यापन के रह रहे थे।
दोनों ई-रिक्शा चालक संदीप देवस्थान में कार्यरत पाए गए और पूछताछ हेतु थाने लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- एक ही जगह तीन साल से जमे कर्मचारियों का स्थानांतरण होगा, सीएम धामी ने दिए निर्देश

 

दोनों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही मकान मालिक के विरुद्ध भी पुलिस अधिनियम में कार्रवाई की गई।

 

जनपद पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे किरायेदारों एवं मजदूरों का समय से सत्यापन कराएं एवं बिजली/पानी आदि उपयोग में नियमों का पालन करें, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।

 

 

मीडिया सेल
नैनीताल पुलिस