उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआँ- अवैध खनन में एक जेसीबी वह दो ट्रैक्टर ट्राली जब्त

लालकुआं न्यूज़- डौली रेंज के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर शांतिपुरी के नया प्लॉट राजस्व पट्टा से लगते हुए गौला नदी आरक्षित वन क्षेत्र में एक जेसीबी बिना नम्बर एवं दो ट्रैक्टर ट्राली संख्या युके 06सीबी 6371 एंव युके 06सीए 6630 को अवैध खनन करते हुए मौके पर पकड़ा गया। जेसीबी और दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को कब्जे में लेकर डौली रेंज लालकुआ बन परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया है, अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – यह युवक ने की अपने पालतू कुत्ते की हत्या, युवक के खिलाप मुकदमा दर्ज

 

वही छापामार दल में वन क्षेत्राधिकारी नवीन सिंह पवार, वन दरोगा राजकुमार एवं ललित पालीवाल वन आरक्षी रिहान अली, रोशन बहादुर, प्रकाश सिंह पंकज, सोनू कार्की एवं वाहन चालक शाहिदवेग आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ सीएम धामी ने लिया निवेशक सम्मेलन की तैयारियों का जायजा, किया मीडिया सेंटर का उद्घाटन