उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,
उत्तराखंड में बदला मौसम, देहरादून-नैनीताल समेत पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

- पर्वतीय क्षेत्रों में तेज हवा के साथ पड़ी बौछारें, मैदानी क्षेत्र में उमस
- प्रदेश में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि के भी आसार
देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज हवा के साथ तीव्र बौछारें भी पड़ीं। मैदानी क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के चलते उमस ने बेहाल किया। हालांकि, कहीं-कहीं अंधड़ चलने से भी दुश्वारियां बढ़ गईं। प्रदेश में आज भी मौसम का मिजाज बदला रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून-नैनीताल समेत पांच जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और आंधी चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि व झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है।
शनिवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही आंशिक बादल मंडराते रहे। हालांकि, दोपहर में धूप खिलने से गर्मी बढ़ गई और दिनभर उमस ने बेहाल किया। वहीं, चमोली जिले में बदरीनाथ समेत आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार रात झमाझम वर्षा हुई। दून में भी मध्य रात्रि के बाद तेज हवाएं चलीं। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। ज्यादातर क्षेत्रों में पारा सामान्य से अधिक बना हुआ है।
प्रदेश में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि के भी आसार
देहरादून में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है, जोकि लगभग मसूरी के अधिकतम तापमान के बराबर है। दून में रात का तापमान मसूरी में दिन के तापमान के बराबर पहुंच गया है।
शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 34.0, 22.1
- ऊधमसिंह नगर, 32.5, 20.2
- मुक्तेश्वर, 25.5, 11.4
- नई टिहरी, 23.8, 14.8
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत में आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बौछारें व आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है।
