उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ शराब के नशे में सरेआम हुड़दंग मचा रहे हरियाणा के 6 युवकों पर हल्द्वानी पुलिस की कार्यवाही

शराब के नशे में सरेआम हुड़दंग, हरियाणा के 6 युवकों पर हल्द्वानी पुलिस ने कसी नकेल

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारी को पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग मचाने/ मर्यादा का पालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- दस साथी लाइनहाजिर होते ही नशे के तस्करों पर टूटी पुलिस, बड़ी मात्रा में देशी और कच्ची शराब की बरामद

 

दिनांक 02 जून 2025 की रात्रि में हल्द्वानी शहर के व्यस्त नैनीताल, हल्द्वानी मार्ग पर हरियाणा निवासी 6 युवक शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर उत्पात मचाते पाए गए। उक्त युवकों द्वारा की गई असामाजिक गतिविधियों से आमजन की शांति एवं यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई।

यह भी पढ़ें 👉  आफलाइन मोड पर भी संचालित होगा मण्डी का कारोबार, काश्तकारों को जानकारी देने के लिए हल्द्वानी मण्डी में बैठेंगे पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक: कृषि मंत्री गणेश जोशी

 

 

कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही अमल में लाई गई।

 

इस प्रकार की अनुशासनहीनता एवं शांति भंग करने वालों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस की सख्त कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- जहाँ से प्रशासन ने कब्जा हटाया था, वहाँ फिर काबिज हो गए अतिक्रमणकारी, प्रशासन और नगर निगम के तमाम प्रयास हुये फेल, पढ़े खबर

 

 

नैनीताल पुलिस की अपील-

सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादित आचरण रखें। नशे में शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।