उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- जजी कोर्ट के बाहर अधिवक्ता को पीटा, गुस्साए वकीलों ने चौकी घेरी

हल्द्वानी न्यूज़- जजी परिसर में विधि छात्रा के भाई ने अधिवक्ता पर हमला कर दिया। इस दौरान दुकानदारों ने अधिवक्ता को बचाया। घटना से गुस्साए अन्य अधिवक्ताओं ने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 

जानकारी के अनुसार ईसाइनगर लामाचौड़ निवासी अधिवक्ता दीपक पंत नैनीताल रोड पर जजी परिसर स्थित सिविल न्यायालय में विधि व्यवसाय करते हैं। 27 मार्च को इंटर्नशिप के लिए आई विधि छात्रा काजल गुप्ता से उनका विवाद हो गया था। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ नशे की हालत में युवक 100 मीटर गहरी खाई में रातभर गिरा रहा, सुबह कड़ी मशक्कत से किया युवक का रेस्क्यू।

 

 

बार एसोसिएशन ने हस्तक्षेप कर आरटीओ रोड पुलिस चौकी में दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। काजल का भाई अतुल गुप्ता तब से अधिवक्ता से रंजिश रखने लगा। तहरीर के अनुसार शनिवार सुबह आरोपी जजी परिसर के गेट के पास छिपकर बैठ गया। दीपक पंत के आते ही आरोपी ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और पीटने लगा। जब वह नीचे गिरे तो लात-घूंसे मारे और गला दबाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार, सड़क हादसे में एक की मौत व 4 घायल, दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे यात्री

 

 

आसपास के दुकानदारों ने उन्हें बचाया। अंदर से अन्य अधिवक्ता दौड़कर बाहर आए तो आरोपी भाग गया। साथी अधिवक्ता दीपक को अस्पताल ले गए और इलाज कराया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी के बाहर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पीड़ित ने भोटिया पड़ाव चौकी पहुंचकर तहरीर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हॉरर किलिंग में नाबालिक लड़की की हत्या, छोटे भाई ने अपनी बहन की गला घोटकर करी थी हत्या, यह रही हत्या की वजह

 

 

वही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर कुमार पंत ने कहा कि घटना गंभीर है। पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे। इस प्रकरण में पुलिस ने दीपक पंत की तहरीर पर अतुल गुप्ता के खिलाफ जान से मारने की कोशिश और मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।