बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा: मतदान के लिए लौट रहे पूर्व प्रधान की मौत, 9 घायल

चमोली न्यूज– बद्रीनाथ हाईवे पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पेरी गांव के पूर्व ग्राम प्रधान बलवंत सिंह (52) की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार अन्य नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी लोग पंचायत चुनाव में मतदान के लिए गांव लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नंदानगर ब्लॉक के पेरी गांव निवासी ये सभी लोग बद्रीनाथ क्षेत्र में कार्यरत थे। आगामी 28 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान में भाग लेने के उद्देश्य से वे गांव लौट रहे थे। शुक्रवार को जब इनका वाहन पीपलकोटी के पास पहुंचा, तो वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
वाहन में कुल दस लोग सवार थे, जिनमें चालक सहित सभी को चोटें आई हैं। हादसे में पूर्व प्रधान बलवंत सिंह, पुत्र केदार सिंह, निवासी पेरी गांव की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य किया और घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज का आश्वासन दिया है और हादसे की जांच की जा रही है।
