हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से मचा हड़कंप, 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, कई घायल


हरिद्वार न्यूज़– उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार को भीषण भगदड़ मच गई। हादसे में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंदिर के पैदल मार्ग पर अचानक बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालुओं की भीड़ बेकाबू हो गई।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने एएनआई से बातचीत में हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतकों की संख्या 6 है और कई लोगों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार और सावन महीने की वजह से सुबह से ही मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। मंदिर तक पहुंचने वाले ट्रैक पर हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। जैसे ही बिजली का तार गिरा, लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे, जिससे भीषण भगदड़ की स्थिति बन गई।
फिलहाल मंदिर परिसर को श्रद्धालुओं से खाली कराया जा चुका है और मौके पर पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है। प्रशासन की ओर से स्थिति की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
स्थिति पर नजर बनाए रखें — अपडेट जल्द…

