पंचायत चुनाव बबाल : 150 से अधिक अज्ञात लोगों पर मुकदमा, जल्द होंगी गिरफ्तारियां


लालकुआं न्यूज़– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मोटाहल्दू के जयपुर खीमा में फर्जी मतदान को लेकर हुआ बबाल अब गंभीर कानूनी कार्रवाई तक पहुंच गया है। पुलिस ने पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर 150 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने साफ किया है कि वीडियो फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।
गौरतलब है कि गत 28 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दौरान जयपुर खीमा पोलिंग बूथ पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब कुछ मतदाता मतदान करने पहुंचे और पाया कि उनके वोट पहले ही डाले जा चुके हैं। फर्जी मतदान की आशंका से भड़के ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
इधर गत 21 अगस्त को पीठासीन अधिकारी दिनेश प्रसाद ने घटना संबंधी तहरीर पुलिस को दी। जिसके आधार पर पुलिस ने 150 से अधिक अज्ञात लोगों पर चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने, मतदान दल के सदस्यों से मारपीट व धमकी देने, मतपेटियां छीनने, तथा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

