भांग खाकर धुत हुआ भालू! पिथौरागढ़ का वीडियो वायरल, लोगों ने कहा – ‘ये तो गजब नशेबाज निकला’

पिथौरागढ़ न्यूज़- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भालू भांग के पत्ते खाकर नशे में धुत नजर आ रहा है। यह वीडियो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का बताया जा रहा है। वीडियो देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भालू जंगल में एक पेड़ के पास बैठा हुआ भांग के पत्ते खा रहा है। कुछ देर बाद उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वह बार-बार गिरने लगता है। भालू आगे बढ़ने की कोशिश करता है लेकिन नशे के असर से लड़खड़ाता हुआ बार-बार जमीन पर गिर पड़ता है।
वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी ने लिखा – “पहाड़ी भालू का भी नशा अलग ही लेवल का है”, तो किसी ने मजाक में कहा – “अब समझ आया, इसे सर्दियों की तैयारी करनी थी।”
उत्तराखंड में बढ़ रहे वन्यजीवों के हमले
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जंगलों में भोजन की कमी और मानव बस्तियों के लगातार फैलाव के कारण जंगली जानवर अब गांवों और शहरों की ओर आने लगे हैं। कई बार जानवर भ्रमवश इंसानों के संपर्क में आ जाते हैं, जिससे टकराव की स्थिति बन जाती है।
भालू के लिए भांग का सेवन कितना खतरनाक?
विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर कोई भालू गलती से भांग या नशे वाले पौधे खा लेता है, तो यह उसके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। भांग में मौजूद रासायनिक तत्व उसके दिमाग और नर्वस सिस्टम पर असर डालते हैं। इससे भालू सुस्त, भ्रमित या बेहद आक्रामक भी हो सकता है।
कई बार उसे चलने में परेशानी, संतुलन बिगड़ने या बेहोशी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
ठंडे इलाकों में यह स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है, क्योंकि नशे की हालत में शरीर का तापमान गिरने से हाइपोथर्मिया का खतरा बढ़ जाता है।
क्या करना चाहिए?
वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी जंगली जानवर को नशे वाले पदार्थ या खाद्य पदार्थ न दें। यदि किसी इलाके में इस तरह की घटना दिखाई दे, तो तुरंत वन विभाग या पशु चिकित्सक को सूचित करें ताकि जानवर का सही इलाज और देखभाल की जा सके।
भांग या किसी भी नशे वाले पदार्थ को जानवरों को खिलाना कानूनी रूप से अपराध और पशु क्रूरता की श्रेणी में आता है।







