उत्तराखण्डकुमाऊं,

हरेला पर्व पर एलबीएस पीजी कॉलेज हल्दूचौड़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

हल्दूचौड़ न्यूज़– उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दूचौड़ में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग एवं उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशों के अंतर्गत, प्राचार्य प्रो. डॉ. सीमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ STF की बड़ी कार्यवाही, 42 लाख रूपये की हेरोइन के साथ नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

 

 

 

वृक्षारोपण कार्यक्रम रोवर रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और ईको क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. श्रीवास्तव ने महाविद्यालय परिसर में टिकोमा, कड़ी पत्ता, बेलपत्र, तेजपत्ता, हरसिंगार, दालचीनी, अमलतास, तुलसी, बेल, नीम, कनेर, गुलाब सहित छायादार, फलदार, औषधीय व पुष्पीय पौधों का रोपण किया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शहर के हर अतिक्रमण पर पुलिस भी रखेगी अब नजर

 

उन्होंने विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और कर्मचारियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता की प्रेरणा दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (दुःखद) यहाँ सड़क हादसे में एक सिपाही की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

 

इस अवसर पर रोवर रेंजर्स प्रभारी डॉ. हेम चंद्र पांडे, एनएसएस प्रभारी डॉ. गीता भट्ट, हरीश चंद्र जोशी, राकेश कुमार, जयपाल, दीक्षा कोटिया, राहुल, मोहित सिंह कार्की सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और स्वयंसेवी उपस्थित रहे।