उत्तराखण्डगढ़वाल,चारधाम यात्रा

उत्तराखंड- केदारनाथ धाम में DJ पर डांस, मस्ती और हल्ला, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया ऐक्शन

उत्तराखंड चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। केदारनाथ कैंपस में डीजे की धुन पर कुछ यात्रियों का ग्रुप डांस, मस्ती और हल्ला करते हुए दिखाई दे रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सख्त ऐक्शन लेते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

विदित हो कि रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को दर्शनार्थ खोले गए थे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई और गंगोत्री-यमुोत्री धामों के कपाट 30 अप्रैल को खोले गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अुनसार, केदारनाथ मंदिर परिसर में नाच-गाने का वायरल वीडियो धाम के कपाट खुलने से पहले का है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -(बड़ी खबर) जिला उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी ने शीतलहर को देखते हुए छुट्टी के दिए निर्देश

 

 

वीडियो वायरल होने के बाद रुद्रप्रयाग प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस की ओर से पवित्रता भंग करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया है। धाम की पवित्रता को ठेस पहुंचने और वीडियो का संज्ञान लेते हुए बीकेटीसी प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली ने कोतवाली सोनप्रयाग में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(बड़ी खबर) मौसम का ताजा अपडेट, यहां होगी बारिश हिमपात और शीतलहर

 

 

पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से असामाजिक तत्वों की तलाश की जा रही है। बताया कि आरोपियों के नियमानुसार ऐक्शन लिया जाएगा। दूसरी ओर, पुलिस-प्रशासन की ओर से चारधाम यात्रा रूट पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की- (बड़ी खबर) यहाँ स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारा छापा, महिला समेत पांच को दबोचा, आपत्तिजनक सामान हुआ बरामद।

 

केदारनाथ धाम में यह क्या हो रहा है?

केदारनाथ धाम तीर्थस्थल है या कोई डिस्को बार? डीजे बज रहा है, डीजे लाइट्स लगी हुई है और पर्यटक पंजाबी गानों पर भांगड़ा कर रहे हैं। धर्म को धंधा बनाने वालों ने यह क्या हाल बना दिया है हमारे चार धामों का?