उत्तराखण्डराजनीतिहल्द्वानी

एलबीएस छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई के विजय सामंत बने अध्यक्ष

कुल वोट – 1424
कुल पड़े वोट – 996
मतगणना जारी
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड में 11 पदों में से 5 पदों के लिए आज हुआ मतदान, 5 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर किसी ने नहीं कराया नामांकन
अध्यक्ष –
1- एनएसयूआई विजय सामंत-558-129 वोट से जीते
2 – एबीवीपी अनिल बेलवाल-429

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल (बड़ी खबर) जिलाधिकारी नैनीताल ने दिए निर्देश, 10 वर्ष पुराने आधार कार्ड को आधार पंजीकरण व जन सुविधा केंद्र के माध्यम से कैंप लगाकर किया जाएगा अपडेट, जनपद के इन प्रमुख कार्यालयों को लेकर भी दिए अहम निर्देश।

सचिव
1- महेश बिष्ट-668- 363 वोट से जीते
2- पवन चिलवाल -305

उपसचिव
1- देवेंद्र नैनवाल-678- 394 वोट से जीते
2- पवन पांडे-284

कोषाध्यक्ष
1- कन्हैया भट्ट-571-183 वोट से जीते
2- सविता-388

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी, चंपावत के एक दिन में दो चक्कर लगाएगा हेलीकॉप्टर, जानें किराया

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि

1- अंशु दीक्षित-

2- भास्कर बमेटा -606- 259 वोट से जीते