उत्तराखण्डहल्द्वानी

(भूकंप अपडेट) फिर डोली उत्तराखंड की धरती

लालकुआं– मंगलवार को उत्तराखंड की धरती भूकंप के झटकों से डोल उठी। अपराहन 2.28 बजे उत्तराखंड के नैनीताल जिले सहित सभी जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, रिक्टर पैमाने पर 5.4 मैग्नीट्यूट तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल में था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ पर्यटकों की कार गिरी गहरी खाई में, बालिका की मौत, सात घायल।

किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। विगत 12 जनवरी को उत्‍तरकाशी जिले में भूकंप में झटके महसूस किए गए थे। देर रात करीब 2:12 बजे आए भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में दर्ज किया गया था। भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई थी, गत रविवार को भी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई थी, आज आए तेज भूकंप के झटकों ने लोगों को घर से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया, हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।