उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

रामनगर- यहाँ टेंपो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम।

रामनगर न्यूज़- नैनीताल जिले के रामनगर हिम्मतपुर डोटियाल में शनिवार को टेंपो और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दो चिराग बुझने से परिजनों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि सुपयाल (26) पुत्र महिपाल सुपयाल, प्रदीप (29) पुत्र मोहनराम सांवल्दे पश्चिमी के रहने वाले थे। शनिवार सुबह दोनों बाइक से रामनगर की ओर जा रहे थे। हिम्मतपुर डोटियाल में रामनगर से सांवल्दे की ओर जा रहे टेंपो से उनकी बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : (अभी अभी) अलर्ट! पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के चलते गौला नदी में छोड़ा गया 37 हजार 2 सौ क्यूसेक पानी, गौला नदी से सटे लोगों को सतर्क रहने लिए प्रशासन ने दिए निर्देश

वही पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने युवकों को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान प्रदीप की मौत हो गई। रवि की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे में टेंपो मामूली क्षतिग्रस्त हो गया और चालक, सवारियां बाल-बाल बच गईं। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़- मेजर ध्यानचंद सिंह की जयंती में जीजीआईसी दौलिया की छात्राओ ने विभिन्न खेलों का किया आयोजन