उत्तराखंड में दो दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट, आज राहत के बाद फिर बरस सकता है कहर

देहरादून न्यूज़– प्रदेश में मानसून का रुख एक बार फिर तीखा होने जा रहा है। शुक्रवार को जहां दून समेत प्रदेश के कई इलाकों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच बारिश से राहत रही, वहीं शनिवार को भी आंशिक बादलों के साथ धूप खिलने के आसार हैं। हालांकि, इसके बाद दो दिन यानी रविवार और सोमवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इन दो दिनों में देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इसको लेकर प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
शुक्रवार को दून में सुबह तेज धूप खिलने के कारण तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। उमसभरी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की फुहारें भी दर्ज की गईं। शनिवार को भी ऐसी ही स्थिति रहने के आसार हैं, लेकिन बागेश्वर में तीव्र वर्षा के दौर देखने को मिल सकते हैं।
चेतावनी:
रविवार और सोमवार को यात्रा करने वाले लोग मौसम अपडेट चेक कर लें और आवश्यक सतर्कता बरतें। प्रशासन ने नदियों, पहाड़ियों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है।
