उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,जॉब अलर्ट,

देहरादून- बेरोजगार युवाओं के लिए राहत की खबर, सहायक अध्यापक के 1,544 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की राह देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी और राहत की खबर है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक के 1,544 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ने जा रही है।

लिखित परीक्षा के चयनित अभ्यार्थियों को अब अभिलेखों की स्क्रूटनी के लिए समय दिया गया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आयोग की वेबसाइट पर चयनित अभ्यार्थियों की श्रेष्ठ सूची जारी की है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक अध्यापक (LT) के लिए हुई परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की स्क्रूटनी के लिए समय तय कर दिया है। आयोग के अनुसार लिखित परीक्षा के आधार पर विषय वार 13 जनवरी 2025 से 28 जनवरी 2025 तक चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की स्क्रूटनी की जाएगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 18 अगस्त 2024 को हुई लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की श्रेष्ठ सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सड़क किनारे गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिरा ट्रैक्टर, हादसे में किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम

उत्तराखंड में एलटी के 1,544 रिक्त पदों के सापेक्ष अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 51,544 अभ्यर्थियों ने नामांकन करवाया था। जबकि, परीक्षा में 45,720 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। दरअसल लिखित परीक्षा से ठीक 1 दिन पहले ही कला वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शासन ने आयु छूट से जुड़ा पत्र आयोग को भेजा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- राज्य स्थापना दिवस से पहले अस्तित्व में आएगा कड़ा भू-कानून, सीएम धामी ने उठाया बड़ा कदम

जिससे इस परीक्षा में एक नई समस्या पैदा हो गई थी। अब सभी दिक्कतों को दूर करते हुए अभिलेखों के स्क्रूटनी के लिए तारीख का ऐलान भी कर दिया है। परीक्षा में श्रेष्ठता के आधार पर अभ्यर्थियों की सूची भी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। स्क्रूटनी के लिए जो डेट दी गई है, उसी हिसाब से छात्र पहुंचेंगे। इसके अलावा आयोग ने स्पष्ट किया है कि भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए आयोग के कार्यालय में अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बगवाल मेला- वाराही धाम देवीधुरा में 11 मिनट तक चली बगवाल में 212 लोग हुए जख्मी, जमकर बरसे पत्थर, CM समेत 50 हजार दर्शक बने गवाह