उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,जॉब अलर्ट,

देहरादून- एलटी के 13 सौ पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी

उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा विभाग के तहत विद्यालयों में विभिन्न विषयों के रिक्त पद शीघ्र भरने जा रहे हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से सहायक अध्यापक (एलटी) भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। सोमवार को आयोग की ओर से 1544 पदों के सापेक्ष 1300 पदों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया।

 

 

आयोग की ओर से सहायक अध्यापक (एलटी) के रिक्त पदों के लिए 14 मार्च 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था। 22 मार्च को ऑनलाइन आवेदन मांगे गए और 16 अगस्त 2024 को भर्ती परीक्षा आयोजित की गई।इसमें गढ़वाल मंडल के लिए 786 और कुमाऊं मंडल के लिए 758 कुल 1544 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। सोमवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  (एलबीएस चुनाव अपडेट) ये बने छात्र संघ उपाध्यक्ष, देखे पूरी खबर:-

 

 

देहरादून। यूकेएसएसएससी ने एलटी परीक्षा के रिजल्ट में जल्दबाजी में कई गलतियां कर दीं। जारी की गई सूची में कई अभ्यर्थियों के नाम दो-दो बार अंकित थे। सूची में ऐसे में करीब 36 नाम रिपीट थे। आयोग की वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी होते ही, अभ्यर्थियों समेत तमाम लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई। गलती का अहसास होने पर आयोग की ओर से देर रात सूची को संशोधित करते हुए सही सूची वेबसाइट पर अपलोड की गई। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने भी इस संबंध में अपनी आपत्ति दर्ज कराई। इस बारे में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया का कहना है कि तकनीकी दिक्कत के चलते कुछ अभ्यर्थियों के नाम सूची में दो-दो बार दर्ज हो गए। सहायक अध्यापक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर सुधार कर अपलोड कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) नानकमत्ता कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या, चारों ओर मची अफरा-तफरी