उत्तराखण्डकुमाऊं,

UKSSSC: पूर्व परीक्षा कार्यक्रम रद्द, नई तिथियों के साथ संशोधित शेड्यूल जारी

देहरादून न्यूज़- उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने बड़ी घोषणा करते हुए पूर्व में जारी सभी लिखित प्रतियोगी परीक्षाओं के कार्यक्रमों को अतिक्रमित कर दिया है। आयोग ने विभिन्न विज्ञापनों के तहत होने वाली परीक्षाओं के लिए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

 

 

इस नये कार्यक्रम के अनुसार, जिन पदों के लिए पहले परीक्षा तिथियां घोषित की जा चुकी थीं, उन्हें निरस्त कर नई तिथियों का निर्धारण किया गया है। आयोग का कहना है कि यह निर्णय प्रशासनिक कारणों से लिया गया है ताकि परीक्षाएं और अधिक पारदर्शी एवं सुगठित रूप से संपन्न कराई जा सकें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- इस जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं...टैक्सी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, एंबुलेंस में थम गई नवजात की सांसें, पढ़े पूरी खबर...

 

 

जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नवीन परीक्षा कार्यक्रम का विस्तृत विवरण उपलब्ध करा दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्‍तराखंड के युवा अब बनाना सीखेंगे गाड़िया और मिलेगा पैसा भी, समाज कल्याण विभाग जल्‍द करेगा टाटा मोटर्स के साथ करार

 

 

महत्वपूर्ण बिंदु:

पूर्व घोषित सभी परीक्षा तिथियां अब अमान्य।

नई परीक्षा तिथियों के अनुसार ही होंगी सभी प्रतियोगी परीक्षाएं।

संशोधित कार्यक्रम जल्द वेबसाइट पर अपलोड होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ एक बार फिर चला प्रशासन का पीला पंजा, 2 एकड़ में किये अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी

उम्मीदवारों को नवीन प्रवेश पत्र पुनः डाउनलोड करने होंगे (यदि आवश्यकता हुई तो)।

 

यह निर्णय उन हजारों अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है जो आयोग की विभिन्न भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं। आयोग का यह कदम परीक्षा प्रणाली को अधिक व्यवस्थित और निष्पक्ष बनाए रखने की दिशा में माना जा रहा है।