उत्तरकाशी में सड़क हादसा: ईंटों से भरा लोडर खाई में गिरा, चालक की मौत, दो घायल

उत्तरकाशी न्यूज– चिन्यालीसौड़ विकासखंड के रौंतल गांव के पास गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ईंटों से भरा एक लोडर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में एक बुजुर्ग करीब दो घंटे तक वाहन में फंसा रहा, जिसे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हादसा अदनी रौंतल मोटर मार्ग पर हुआ। लोडर वाहन जैसे ही रौंतल गांव से करीब 50 मीटर पहले पहुंचा, वह अनियंत्रित होकर ऊपर की सड़क से नीचे जा गिरा। हादसे में कुमराड़ा निवासी चालक अजय सिंह (32 वर्ष), पुत्र चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, परिचालक सूरज (26 वर्ष), पुत्र शैलेंद्र सिंह भी कुमराड़ा निवासी है, वह वाहन से छिटक कर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। तीसरे सवार रामशंकर (72 वर्ष), पुत्र चंद्रमोहन निवासी रौंतल, वाहन के अंदर ही फंसे रह गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और कटर की मदद से वाहन के हिस्से काटकर बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला।
दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया, जहां से गंभीर घायल सूरज को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वाहन में फंसे चालक के शव को भी काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
प्रशासन द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
