उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- शिक्षा विभाग में आउटसोर्स के माध्यम से 6 हजार से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों की होगी भर्ती

शिक्षा विभाग में छह हजार से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती होगी। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बजट सत्र में कार्यस्थगन के दौरान विपक्ष के सदस्यों के सवालों के जवाब में इसकी जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने कहा, सरकार विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के करीब 2500 कर्मचारियों की नियुक्ति आउटसोर्स के माध्यम से करने जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बैंक हड़ताल- जल्‍दी से निपटा लें काम, लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, कर्मचारी करेंगे हड़ताल

 

नियुक्ति पाने वाले सभी लोग उत्तराखंड से होंगे। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है कि संबंधित व्यक्ति उसी ब्लॉक व जिले का हो। इसके अलावा बीआरपी, बीआरपी के पदों पर नियुक्ति के लिए संस्था नामित हो चुकी है। इन पदों पर जल्द नियुक्ति दी जाएगी। बताया, सहायक अध्यापक एलटी के 1544 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा परिणाम आ चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-यहां बारिश में भरभराकर गिरा मकान, सो रहे दंपति की मौत, एक घायल।

 

 

इनकी काउंसलिंग भी हो चुकी हैं। इन सभी अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्तिपत्र दिए जांएगे। नवनियुक्ति के इन सभी अभ्यर्थियों को कम से काम पांच साल पहाड़ में सेवा देनी होगी। जबकि, 613 प्रवक्ताओं की राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती होनी है। जब तक आयोग से ये प्रवक्ता नहीं मिलते तब तक कला संवर्ग के 500 अतिथि शिक्षकों को तैनाती की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर- भारी बारिश के बाद कोसी नदी का बड़ा जलस्तर, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए गर्जिया देवी मंदिर बंद