उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

रुड़की ब्लाइंड मर्डर केस: नाबालिग प्रेमिका ने ‘दोस्त’ संग रची साजिश, गंगनहर में फेंकी प्रेमी की लाश

रुड़की/हरिद्वार- रुड़की पुलिस ने 17 वर्षीय किशोर के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए मृतक की नाबालिग प्रेमिका और उसके दोस्त मोहसीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रेमिका ने अपने नए दोस्त राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर और साथियों के साथ मिलकर अपने ही प्रेमी की हत्या की साजिश रची थी। वारदात के बाद आरोपियों ने किशोर की लाश को गंगनहर में धकेल दिया और उसकी बाइक लेकर फरार हो गए।

 

 

ऐसे हुआ खुलासा

13 अगस्त को रुड़की निवासी एक व्यक्ति ने अपने 17 वर्षीय बेटे के लापता होने की तहरीर गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी थी। परिजनों ने बताया कि बेटा 10 अगस्त की रात 8 बजे बाइक लेकर घर से निकला था और उसके बाद से लापता हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं विधायक बिशन सिंह चुफाल ने नैनीताल दुग्ध संघ का निरीक्षण करते हुए, इस दुग्ध संघ को देश का सबसे आकर्षक एवं प्रेरणा स्रोत दुग्ध संघ बताया

 

 

जांच में पता चला कि गुमशुदा लड़के का प्रेम प्रसंग रुड़की निवासी एक किशोरी से था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन कम उम्र होने की वजह से परिवार ने मना कर दिया। धीरे-धीरे मृतक ने लड़की से दूरी बनानी शुरू कर दी। इसी बीच लड़की की दोस्ती गाजियाबाद निवासी राजा शर्मा से हो गई। राजा को जब प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो उसने मृतक को किशोरी से दूर रहने की धमकी दी और फिर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(अच्छी खबर) प्रदेश में अब हफ्ते में एक दिन बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे बच्चे, पांच किलो से कम होगा बैग का वजन, पढ़े पूरी खबर।

 

 

ऐसे रचा गया मर्डर का प्लान

10 अगस्त की रात किशोरी ने अपने प्रेमी (मृतक) को फोन कर मोदीनगर छोड़ने के लिए बुलाया। लड़का उसे बाइक पर बैठाकर वहां पहुंचा। तय प्लान के मुताबिक, राजा शर्मा और उसके दो दोस्त वहां पहले से स्कूटी पर मौजूद थे। उन्होंने खुद को लड़की की मौसी का पड़ोसी बताया और मृतक को अपने साथ मेरठ के छोटा हरिद्वार के पास नहर पटरी तक ले गए। रात करीब 1 बजे आरोपियों ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव को गंगनहर में फेंककर फरार हो गए।

 

 

मुख्य आरोपी फरार, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मी को एसएसपी ने किया निलंबित, जाने वजह

हत्या के बाद से मुख्य आरोपी राजा शर्मा फरार है और उसके मुंबई भागने की सूचना पर पुलिस की टीम तलाश में रवाना हो चुकी है। वहीं, किशोरी और आरोपी मोहसीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का शव हापुड़ जनपद के धौलाना थाना क्षेत्र से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

 

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मुख्य आरोपी राजा शर्मा और उसका एक साथी अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं, गिरफ्तार नाबालिग प्रेमिका और आरोपी मोहसीन से पूछताछ में पूरे घटनाक्रम की पुष्टि हो चुकी है।