उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,

सेंचुरी ने विश्व ओजोन दिवस पर जन जागरूकता शिविर का किया आयोजन

लालकुआं न्यूज़- सेंचुरी पल्प एन्ड पेपर मिल के द्वारा विश्व ओजोन दिवस पर जन जागरूकता शिविर का आयोजन करते हुए कर्मचारी एवं अधिकारियों को जागरूक किया गया।


संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चंद्रा द्वारा ओजोन परत के संरक्षण के विषय मे अपने विचार रखे तथा लोगो को इसके बारे मे जागरूक किया। उन्होंने कहा कि रिफ्रिजरेटर, एसी से निकलने वाली क्लोरोफ्लोरोकार्बन जैसी गैसे ओजोन से क्रिया करके ओजोन परत का क्षरण करती है, जिससे कि सूर्य से आने वाली पराबैंगनी विकिरण सीधा धरती मे आकर मानव जीवन, पेड़- पौधों, कृषि तथा जलीय जीवन को समाप्त कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ IAS गौरव कुमार को बीजेपी विधायक महेश जीना ने बोले अपशब्द, गाली-गलौज के भी लगे आरोप, देखिए वीडियो

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अधिक से अधिक पौधरोपण, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग, डीजल व पेट्रोल से चलने वाले वाहन का कम उपयोग तथा केवल आवश्यक्तानुसार ही एसी व रेफ्रीजिरेटर का उपयोग से हम ओजोन परत के क्षरण को रोक सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल – (दुःखद) भीषण सड़क हादसे में बुझ गए एक ही घर के दो चिराग, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

इस अवसर पर आलोक शाह, ललित जोशी, राजेश कुमार, अनिल दुबे, अभिषेक पांडेय, चंद्र शेखर लोहनी, सुमित वर्मा, अंकित नागर, कविता, सुष्मिता, वंदना सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा वाहन खाई में गिरा, बाल-बाल बचे सभी तीर्थयात्री।