उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, 100 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, तीन युवकों की मौत

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है। शुक्रवार देर रात कुंडा-दानकोट के पास एक स्कूटी बेकाबू होकर सड़क से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- भवाली-अल्मोड़ा हाईवे 12 घंटे बाद खुला, दो मशीनों से मलबा हटाने के बाद सुचारू किया यातायात

सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। जवानों ने गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू किया और स्ट्रेचर की मदद से तीनों शव सड़क तक पहुंचाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ युवक को रोजगार नहीं मिला तो करने लगा अवैध शराब की बिक्री, पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया।
आधी रात के बाद शवों को जिला अस्पताल लाया गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे में अंकित उम्र 27 वर्ष पुत्र प्रताप लाल, निवासी गुनियाल, टीटू पुत्र राकेश लाल उम्र 23 वर्ष निवासी कुंडा-दानकोट और संदीप उम्र 27 वर्ष निवासी बरसील की मौके पर मौत हो गई।