हल्द्वानी- शेरनाला में स्कार्पियो बही, 10 ज़िंदगियों की रक्षक बनी नैनीताल पुलिस – रात के अंधेरे में साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन

नैनीताल न्यूज़– बरसात के कहर के बीच नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और साहस से मिसाल पेश की है। शनिवार देर रात चोरगलिया थाना क्षेत्र के शेरनाला में पानी के तेज बहाव में एक स्कार्पियो बह गई, जिसमें 10 लोग सवार थे। समय रहते पुलिस की सूझबूझ और वीरता के चलते सभी की जान बचा ली गई।
तेज बहाव में पलटी स्कार्पियो, बाल-बाल बचे श्रद्धालु
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 20 जुलाई की रात्रि लगभग 12:30 बजे स्कार्पियो वाहन (UK18 F 2000) जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को लेकर चोरगलिया जंगल क्षेत्र से गुजर रहा था। शेरनाला में हल्का जलभराव देख वाहन ने नाला पार करने की कोशिश की, लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और स्कार्पियो पलट गई। सभी यात्री वाहन में फंसकर चीख-पुकार करने लगे।
समय पर पहुँची पुलिस बनी जीवन रक्षक
हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुँची। जान जोखिम में डालकर 10 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. अमन कश्यप 2. चालक राहुल कश्यप 3. टीटू दिवाकर 4. मनीष लोधी 5. रमेश चन्द्र। 6. चन्द्र सैन। 7. अंकित कटियार 8. करन लोधी। 9. रोहित कश्यप 10. अभिमन्यु
(सभी निवासी – जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश)
यात्रियों ने कहा – “थैंक यू फॉर लाइफ”
रेस्क्यू किए गए श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्होंने अपनी जान को लेकर सारी उम्मीदें छोड़ दी थीं, लेकिन जैसे ही पुलिस पहुँची तो उन्हें लगा जैसे नई ज़िंदगी मिल गई हो। उन्होंने पुलिस टीम को “रियल हीरो” बताते हुए धन्यवाद दिया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल पुलिस कर्मी:
1- थानाध्यक्ष: श्री राजेश जोशी
2- हेड कांस्टेबल: जगदीश सिंह
3- कांस्टेबल: अकुंश चन्याल, मो0 नाजिर
4- ड्राइवर: दिनेश लाल
5- होमगार्ड: दिनेश सिंह
एसएसपी ने की टीम की सराहना
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने रेस्क्यू टीम के कार्य की खुले दिल से सराहना करते हुए इसे साहस, तत्परता और कर्तव्यपरायणता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें!
बरसात के इस मौसम में नदी-नालों और बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें। अनावश्यक रूप से देर रात यात्रा से बचें। प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए अलर्ट का पालन करें।
आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता।
📢 — मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस
