उत्तराखण्डकुमाऊं,

एवरग्रीन स्कूल पर गंभीर आरोप: बस चालक से मजदूरी कराई, विरोध पर नौकरी से हटाया — मामला पहुँचा सीएम हेल्पलाइन, जांच रिपोर्ट CEO को भेजी

लालकुआं न्यूज़- बेरीपड़ाव स्थित एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तैनात बस चालक भाष्कर पंत ने मानसिक उत्पीड़न, मजदूरी कराए जाने और बिना सूचना सेवा से पृथक किए जाने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन (शिकायत संख्या 9013358) में दर्ज कराई थी।

 

चालक का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन बस संचालन के बजाय उससे ईंट-बजरी ढुलवाने जैसे मजदूरी कार्य कराता था। विरोध करने पर उसे बिना बताए नौकरी से हटा दिया गया, जिससे उसके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया। इस मामले में उसने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी लिखित शिकायत दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर- यहाँ टेंपो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम।

 

 

शिकायत के बाद खंड शिक्षा अधिकारी, हल्द्वानी ने 3 दिसंबर 2025 (पत्रांक 2736-37) को स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य से आख्या मांगी। जवाब में प्रबंधन ने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए भाष्कर पंत को परिवहन दायित्वों से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया गया है। साथ ही बताया कि उन्हें नवंबर 2025 तक का बकाया वेतन भुगतान के लिए बुलाया गया है। मामले की जांच आख्या और पूरा प्रकरण अब मुख्य शिक्षा अधिकारी, नैनीताल को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ किसानों से एक करोड़ की ठगी, दो कंपनियां फरार