उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में छात्र के साथ हुआ था यौन शोषण, एक्‍शन मोड में सीएम धामी, DGP को दिए कार्यवाही करने के निर्देश

  • प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल में असोम निवासी आठवीं के छात्र की रैगिंग व यौन-उत्पीड़न का मामला
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल (सेनि.) वीके सिंह ने ट्वीटर पर उठाया मामला, सरकार से की कार्रवाई की अपेक्षा

देहरादून न्यूज़- राजधानी देहरादून के प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल में असोम में तैनात पुलिस अधिकारी के बेटे के साथ हुई रैगिंग एवं यौन उत्पीड़न के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को निष्पक्ष व उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इससे पहले, पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल (सेनि.) वीके सिंह ने ट्वीटर पर यह मामला उठाते हुए राज्यपाल व मुख्यमंत्री से उचित कार्रवाई की अपेक्षा की थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ आईआईटी रुड़की में तैनात कर्मचारी ने जहर खाकर दी जान, महिला अधिकारी पर लगाए उत्पीड़न का आरोप

 

इस मामले में पुलिस पिछले हफ्ते पीड़ित छात्र व उनके पिता के वीडियो कालिंग पर प्रारंभिक बयान दर्ज कर चुकी है और उन्हें मजिस्ट्रेटी बयान के लिए देहरादून बुलाया गया है।

 

देहरादून के एक प्रतिष्ठित बोर्डिंग स्कूल में पिछले हफ्ते असोम निवासी आठवीं कक्षा के छात्र के साथ रैगिंग एवं यौन-उत्पीड़न का मामला सामने आया था। छात्र के पुलिस अधिकारी पिता ने असोम में जीरो एफआइआर दर्ज कराई थी, जिसे जांच के लिए देहरादून ट्रांसफर किया गया।

 

पीड़ित छात्र ने पुलिस को दिए बयान में 12वीं के चार-पांच छात्रों पर आरोप लगाया है। घटना मार्च की बताई जा रही है। आरोप है कि जब छात्र के पिता की ओर से इस संबंध में स्कूल प्रशासन से शिकायत की गई तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पिता छात्र को अपने साथ वापस ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - यहाँ जंगल में मिला 13 दिन से लापता युवती का जला हुआ शव, पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तार

 

वहीं, घटना को लेकर समाजसेवी संगठनों ने स्कूल परिसर में हंगामा भी किया व पुलिस के साथ ही शिक्षा विभाग भी जांच कर रहे हैं। पुलिस ने प्रारंभिक बयान के आधार पर स्कूल में निरीक्षण कर कर्मचारियों से पूछताछ भी की थी। अब पुलिस पीड़ित छात्र व उसके पिता का देहरादून आने का इंतजार कर रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध सहकारी संघ इस बार हरेला पर्व में आँचल दूध एवं दुग्ध पदार्थों की करेगा बम्पर बिक्री- मुकेश बोरा

 

वहीं, इस प्रकरण में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल (सेनि.) वीके सिंह ने ट्वीटर पर घटना का जिक्र करते हुए स्कूल प्रशासन के रवैये के प्रति हैरानी जताई है। उन्होंने स्कूल प्रशासन की ओर से लिए गए कुछ निर्णयों पर भी अपना रोष जताया है। राज्यपाल व मुख्यमंत्री समेत जिलाधिकारी से इस संबंध में उचित कार्रवाई की अपेक्षा भी की।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रतिष्ठित बोडिंग स्कूल में हुई घटना संज्ञान में है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस महानिदेशक को घटना की उचित व निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।