एसएसपी नैनीताल ने नंदा देवी महोत्सव के सकुशल आयोजन के लिए सुरक्षाकर्मियों को किया ब्रीफ,


एसएसपी नैनीताल ने नंदा देवी महोत्सव के सकुशल आयोजन के लिए सुरक्षाकर्मियों को किया ब्रीफ,
सुदृढ़ सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था स्थापित करने के दिए निर्देश
नैनीताल में दिनांक 28.08.2025 से 05.09.2025 तक मनाए जा रहे नंदा देवी महोत्सव* के दौरान *सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था एवं नैनीताल शहर में सुगम यातायात व्यवस्था* हेतु *श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* द्वारा नगर नैनीताल में ड्यूटीरत पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया गया। सभी को सतर्क और पूर्ण मनोयोग के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि नैना देवी महोत्सव नगर नैनीताल के लिए पर्यटन के साथ साथ भक्ति और आस्था का केंद्र भी है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारी मात्रा में पर्यटक और श्रद्धालुओं का आवागमन होना स्वाभाविक है।
क्राउड कंट्रोल पर फोकस करें। नैनीताल पुलिस द्वारा मेला कंट्रोल रूम में ड्यूटीरत कर्मी प्रो–एक्टिव मोड में रहें। डॉग स्क्वॉड और बी0डी0एस0 टीमों सहित अग्निशमन, संचार टीमों को सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। सीसीटीवी टीमें लगातार मॉनिटरिंग करें। अभिसूचना टीमों को भी लगातार मूवमेंट में रहने तथा संदिग्ध गतिविधियों की त्वरित सूचना आदान प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। मेले में अराजक/आपराधिक तत्वों से निपटने के लिए सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मियों की तैनाती करें। सभी टीमें लगातार चेकिंग व फ्रिस्किंग करते रहें। प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, थानाध्यक्ष तल्लीताल और यातायात निरीक्षक नैनीताल को प्रयाप्त मात्रा में पुलिस और यातायात कर्मियों का व्यवस्थापन करने तथा अन्य कार्यदाई संस्थाओं से परस्पर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षक यातायात नैनीताल को मेला शोभा यात्रा, कदली वृक्ष के नगर भ्रमण के दौरान प्रभावी यातायात डायवर्जन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए। ब्रीफिंग में मौजूद सभी पुलिस अधिकारी/कार्मिकों को पूर्ण मनोयोग के साथ बेहतर तालमेल रखते हुए नंदा देवी महोत्सव को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के निर्देश दिए गए।
ब्रीफिंग के दौरान *डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल*, श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी/नैनीताल, श्री गौरव किरार मुख्य अग्निशमन अधिकारी नैनीताल, श्री हेम चंद्र पंत प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, श्री उमेश कुमार मालिक निरीक्षक (मेलाधिकारी), श्री हरकेश सिंह प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, श्री राजकुमार बिष्ट प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूर संचार नैनीताल, श्री वेद प्रकाश भट्ट निरीक्षक यातायात नैनीताल, श्री मनोज नयाल थानाध्यक्ष तल्लीताल समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
*मीडिया सैल*
*नैनीताल पुलिस।*

