उत्तराखण्डगढ़वाल,
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने की मांग — 21 अक्तूबर को दीपावली पर घोषित हो अवकाश

देहरादून न्यूज़- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दीपावली पर्व के दिन 21 अक्तूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। परिषद के अध्यक्ष अरुण पांडेय ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर कहा कि इस वर्ष दीपावली पर्व 21 अक्तूबर को मनाया जा रहा है, जबकि सरकार की ओर से अवकाश 20 अक्तूबर को घोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि अधिकांश परिवार 21 अक्तूबर को ही लक्ष्मी पूजन और दीपोत्सव मनाते हैं। ऐसे में कर्मचारियों को त्योहार अपने परिवार के साथ उल्लासपूर्वक मनाने का अवसर मिलना चाहिए। परिषद ने सरकार से अनुरोध किया है कि शीघ्र निर्णय लेकर 21 अक्तूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।
