उत्तराखण्डकुमाऊं,

नैनीताल- यहाँ चलती कार की छत पर स्टंटबाजी, वीडियो वायरल—नैनीताल पुलिस ने सिखाया सबक, वाहन सीज

नैनीताल की सड़कों पर चलती कार की छत पर सवार होकर स्टंटबाजी करने वाले तीन युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर मल्लीताल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों युवकों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया और वाहन को सीज कर दिया।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्‍तराखंड सरकार को राहत, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हाई कोर्ट की रोक हटी

 

 

वायरल वीडियो में तीन युवक चलती कार की छत पर बैठे दिखाई दे रहे थे, जो न केवल खुद की जान जोखिम में डाल रहे थे, बल्कि सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहे थे। यह वीडियो आमजन में गलत संदेश फैलाने वाला और कानून की खुली अवहेलना प्रतीत हुआ।

 

 

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए मल्लीताल कोतवाली के उप निरीक्षक दीपक बिष्ट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों की पहचान अदनान पुत्र इकराम, हम्जा पुत्र मोहम्मद वारिश और मोहम्मद उमर पुत्र मोहब्बे अली (सभी निवासी मुरादाबाद) के रूप में की। पुलिस ने सभी के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर दी और वाहन को सीज कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) बारिश और बर्फबारी के अलर्ट के चलते इस जिले में कल स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्रो में छुट्टी आदेश

 

 

पुलिस ने युवकों की काउंसलिंग करते हुए उन्हें भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की सख्त चेतावनी दी। युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- निकायों के OBC आरक्षण की नियमावली तैयार, अनुमोदन के लिए सीएम के पास भेजा

 

 

नैनीताल पुलिस की अपील:
स्टंट करना न केवल कानून अपराध है, बल्कि यह आपकी और दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकता है। सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं, नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

 

— मीडिया सेल, नैनीताल पुलिस