उत्तराखण्डकुमाऊं,

राजकीय महाविद्यालय काण्डा में उच्च शिक्षा निदेशक का औचक निरीक्षण, अनुशासन और शिक्षण व्यवस्था की सराहना

काण्डा (बागेश्वर)– राजकीय महाविद्यालय काण्डा में शुक्रवार प्रातः 9:30 बजे उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वी.एन. खाली ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार सहित समस्त शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी समय पर उपस्थित पाए गए।

 

 

डॉ. खाली ने कर्मचारियों और विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रगान किया तथा सभी को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय का अनुशासन एवं समयपालन सराहनीय है। उन्होंने कहा, “यह देखकर अत्यंत संतोष होता है कि उत्तराखण्ड के इस दूरस्थ क्षेत्र में स्थित महाविद्यालय में शिक्षण व्यवस्था और अनुशासन का स्तर उत्कृष्ट है, जो उच्च शिक्षा के लिए एक सकारात्मक संकेत है।”

यह भी पढ़ें 👉  घर में लगा है जेनरेटर या कमाई 2 लाख से ज्‍यादा, आज ही सरेंडर कर दें राशन कार्ड, वरना लगेगा भारी जुर्माना

 

 

निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी गई कि महाविद्यालय में डॉ. चमन कुमार (वाणिज्य) तथा डॉ. सीता बोरा (भूगर्भ विज्ञान) द्वारा दो शोध परियोजनाएँ संचालित की जा रही हैं। साथ ही यहाँ शोध केंद्र भी स्थापित है, जहाँ विभिन्न विषयों के प्राध्यापकों के निर्देशन में 23 विद्यार्थी शोध कार्य में संलग्न हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में हुई मौत, धनतेरस की खरीदारी करने को निकाला था युवक

 

 

डॉ. खाली ने इस उपलब्धि को क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बताया और कहा कि, “काण्डा जैसे दूरस्थ क्षेत्र में शोध केंद्र का सक्रिय रूप से संचालित होना अत्यंत प्रशंसनीय है।”

 

 

निरीक्षण के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि हाल ही में महाविद्यालय के तीन छात्र एवं तीन प्राध्यापक शोध-शैक्षिक भ्रमण से लौट चुके हैं, जबकि तीन अन्य प्राध्यापक शीघ्र ही भ्रमण पर जाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) यूकेपीएससी ने इस भर्ती परीक्षा का जारी किया एडमिट कार्ड,

 

 

इसके पश्चात उच्च शिक्षा निदेशक ने बायोमेट्रिक उपस्थिति, समर्थ पोर्टल, परीक्षा विभाग एवं कार्यालय कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया। सभी कार्य उत्कृष्ट एवं सुव्यवस्थित पाए जाने पर उन्होंने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था अन्य महाविद्यालयों के लिए प्रेरणास्रोत है।