टाटा मोटर्स द्वारा बिंदुखत्ता के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए शौचालय का हुआ विधिवत्त शुभारंभ
लालकुआं।
उधम सिंह नगर सिडकुल स्थित टाटा मोटर्स द्वारा बिंदुखत्ता के काररोड स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में साढ़े 4 लाख रुपए की लागत से बनाए गए शौचालय का फैक्ट्री के महाप्रबंधक ने विधिवत शुभारंभ किया।
यहां जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कार रोड में टाटा मोटर्स लि० पंतनगर द्वारा 4.5 लाख रुपए की लागत से बनाए गए शौचालय का विधिवत शुभारंभ करते हुए मानव संसाधन विभाग के महाप्रबंधक विष्णु दत्त ने कहा कि बिंदुखत्ता क्षेत्र के विकास एवं तमाम विद्यालयों में उच्च स्तरीय शिक्षा मुहैया कराने के लिए उनकी कंपनी सदैव सहयोग करती रहती है, तथा भविष्य में भी यह प्रयास जारी रहेगा।
इस अवसर पर बिंदुवासिनी, प्रीतम मोतीलाल, विद्यालय के प्रबन्धक सुन्दर सिंह खनका, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू, प्रधानाचार्य हरीश सिंह दानू, इन्दर सिंह पनेरी, प्रताप सिंह, उपप्रबन्धक प्रकाश मिश्रा, गोपाल नेगी, दीपक नेगी, मूलचंद कोरी, दीपा कार्की, भावना जोशी, दमयंती नैनवाल, किरन पनेरी, चंद्रशेखर उपाध्याय, ऋतुराज नागर, होशियार राम, जीवन सिंह, चंचल सिंह, बसंत जोशी, संजय देवली, राजू बिष्ट सहित तमाम गणमान्य लोग एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।