उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ गुलदार का आतंक: शौच के लिए गए युवक की हत्या, ग्रामीणों ने आदमखोर घोषित कर गोली मारने की मांग उठाई

लोहाघाट (चंपावत)- चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के च्यूरानी ग्राम सभा के धरगड़ा तोक में मंगलवार तड़के गुलदार ने एक ग्रामीण पर हमला कर उसकी जान ले ली। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारने की मांग की है। बताया जा रहा है कि लोहाघाट क्षेत्र में गुलदार के हमले से मौत का यह दूसरा मामला है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक फरार

 

 

घटना मंगलवार सुबह करीब छह बजे की है। ग्रामीण देव सिंह अधिकारी (45) पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी रोज की तरह शौच के लिए घर के पास बने शौचालय में गए थे। जब वह देर तक वापस नहीं लौटे तो उनकी पत्नी उन्हें देखने आंगन में पहुंची। वहां जमीन पर खून पड़ा देखकर वह घबरा गईं और शोर मचाया।

 

 

ग्रामीणों ने खून के धब्बों का पीछा किया तो घर से लगभग 100 मीटर दूर जंगल के पास देव सिंह का खून से लथपथ शव मिला। गुलदार ने उनके गले पर गंभीर चोटें पहुंचाई थीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: दूध वाहन और 18 टायर ट्रक की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सूचना पर एसडीएम चंपावत अनुराग आर्य, उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील कुमार, तथा काली कुमाऊं वन क्षेत्र के रेंजर राजेश कुमार जोशी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस कॉलेज हल्दूचौड़ में वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन

 

 

वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और क्षेत्र में पिंजरा लगा दिया गया है। टीम गुलदार की गतिविधियों पर नजर रख रही है।

 

 

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे गुलदार के आतंक से लोग दहशत में हैं, इसलिए इसे जल्द से जल्द आदमखोर घोषित कर कार्रवाई की जाए।